दो दिवसीय ओपन राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता 11 जनवरी से

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के गेट स्कूल के खेल मैदान में 11 जनवरी से दो दिवसीय ओपन राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बिहार के कई जिलों के महिला-पुरुष पहलवानों का जमावड़ा होगा। https://liveindianews18.in/shopkeepers-bike-stolen-while-watching-cricket-in-the-ground/

जिला कुश्ती संघ के सचिव उदय कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पहलवानों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी हो चुकी है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह एवं महासचिव विनय कुमार समेत अन्य शामिल होंगे।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के कई महिला-पुरुष पहलवानों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।