गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना के पास बुधवार की दोपहर एक किसान के खेत में अचानक आग लगने से दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
अगलगी के कारणो का पता नही चल सका है। बताया जाता है कि बैजलपुर गांव निवासी सुधीर शर्मा के खेत मे हार्वेस्टर से गेहूं की कटनी हो रही थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। घटना की सूचना थाना को दी गई। थाना में मौजूद दमकल सड़क तक पहुंची लेकिन खेत नही पहुंच सकी।
पीड़ित किसान अमरेश कुमार का आरोप है कि दमकल कर्मी दमकल को खेत मे नही ले गया। इस कारण उपहारा गांव निवासी नीरपती चैधरी के खेत मे भी आग लग गई। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, तब तक 2 बीघा खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। पीड़ित किसानो ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं।