कोढ़ा गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार, चोरी की बाइक व कई फर्जी सिम कार्ड बरामद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने बैंक के पास से कोढ़ा गिरोह दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार सदस्यों में गिरोह का सरगना भी शामिल है। दोनों के पास से चोरी की एक अपाची बाइक व कई फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गये हैं।

औरंगाबाद के एसडीपीओ अनूप कुमार ने सोमवार को औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि दो संदिग्ध व्यक्ति रफीगंज में बैंक के पास घूम रहे थे। इसी दौरान दोनों को पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों में में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोडाबाड़ी निवासी रोहन कुमार और करण कुमार यादव शामिल हैं। पूछताछ में दोनो ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं।

एसडीपीओ ने कहा कि कोढ़ा गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जो बैंक के अंदर से बाहर तक रेकी करते हैं। वृद्ध महिला, पुरूष व बच्चों को निशाना बनाकर पैसा छीनकर फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार लोगों ने अपने कई दोस्तों के नाम बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। प्रेसवार्ता में रफीगंज के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय एवं दारोगा भगवान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।