औरंगाबाद( लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो )। औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में कथरुआ गांव के पास सड़क पर नीचे झूल रहे बिजली के तार को लकड़ी से हटाने गए एक ट्रक चालक की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक ट्रक विक्रमजीत सिंह पंजाब का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार पंजाब की एक कंपनी से धान काटने वाली थ्रेसर मशीन लेकर ट्रक से औरंगाबाद पहुंचे चालक ने जब ग्राहक को मशीन पहुंचाने के लिए सड़क पर अवरोधक बने तार को हटाने का प्रयास किया।
वैसे ही करेंट की चपेट में आ गया। चालक को करेंट लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकिसकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)