पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ले जाया जा रहा शराब लदा ट्रक पलटा, चालक घायल, हजारो बोतल विदेशी शराब बरामद

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार में पंचायत चुनाव होनेवाले है। शराबबंदी के बावजूद भावी उम्मीदवार अभी से ही वोटरो को शराब पिलाने में लगे है। इसके लिए अभी से ही बाहर से शराब की बड़ी खेप मंगाकर स्टॉक कर रहे है।

ऐसे में ही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप से लदा ट्रक शनिवार को औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में कनबेहरी के पास पलट जाने से मामला उजागर हो गया। हादसे में ट्रक चालक का पैर टूट और सह चालक मौके से भाग निकला।

चालक के मुताबिक कंटेनर झारखंड के जमशेदपुर से पटना जा रहा था। पुलिस इंस्पेक्टर सह औरंगाबाद मुफ्फसिल थानाध्यक्ष देवानंद रावत ने बताया कि कंटेनर में शराब लदा था और कागजात सोयाबीन का था। पुलिस बरामद शराब की गिनती करने के साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।