दाउदनगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आया कार्टून लदा कंटेनर, धू-धू जल उठा वाहन, चालक बाल-बाल बचा

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। दाउदनगर शहर के चावल बाजार में सोमवार को अहले सुबह एक कंटेनर में अचानक आग लग गयी। बीच सड़क पर ही कंटेनर धू-धूकर जलने लगा।। मौके पर अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान कंटेनर चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंटेनर में कार्टून लदा था, जिसे गया से कानपुर ले जाया जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कार्टून से भरा कंटेनर बाजार में प्रवेश करते ही 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के चपेट में गया। इसी कारण देखते ही देखते वाहन में आग लग गया। कंटेनर चालक शत्रुधन कुमार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का निवासी  है। उसने किसी तरह कंटेनर से कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर बिजली कटवाई।

आग इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुंची दमकल टीम को स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाने में पांच घंटे लग गये। इस हादसे के कारण पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी। बाजार की मुख्य सड़क भी जाम हो गयी। आग पर काबू पाये जाने के बाद सबकुछ सामान्य हुआ।