मुखिया पद की की माया में फंस गए दुनिया की मोहमाया से दूर हो गये साधु जी, जानिएं-कहां से लड़ रहे चुनाव

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 में अजब गजब किस्म के उम्मीदवार भी सामने आ रहे है। एक नजर दसवें चरण में औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदो के लिए हो रहे नामांकन पर भी दौड़ा लीजिएं।

यहां के इसरौर पंचायत के मुखिया पद के लिए एक साधु जी ने भी नामांकन दाखिल किया है। जहां तो साधु जी को दुनियां की मोहमाया से दूर रहना चाहिए। वही साधु जी उल्टे पंचायत चुनाव की राजनीति की माया में फंस गए।

नामांकन दाखिल करने के बाद सााधु जी यानी सच्चिदानंद बाबा एक हाथ में त्रिशुल लिए, दूसरे हाथ से डमरु बजाते, मुंह से बम बम भोले और हरे कृष्णा बोलते हुए अलख जगा रहे है तथा पंचायत के मतदाताओं से अकेले ही वोट मांगते फिर रहे है। साधु बाबा कहते है कि इसरौर पंचायत में विकास नही होने से व्याकुल होकर उन्होने मुखिया का चुनाव लड़ने का फैसला लिया और नामांकन किया है। आगे प्रभु की मर्जी, परिणाम प्रभु ही तय करेंगे।