औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है।
कर्मियों का स्थानांतरण में गृह प्रखंड, वर्तमान पदस्थापन, पूर्व के पदस्थापन, कर्मी द्वारा दी गई प्राथमिकता, कार्यालय में पदों की संख्या एवं पूर्व से पदस्थापित कर्मियों की संख्या, कर्मियों के कार्य की ग्रेडिंग आदि के आधार पर सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर किया गया है।
कार्य हित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से विभिन्न कार्यालयों, शाखाओं में कार्यरत कुल 131 आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, लिपिक का स्थानांतरण दूसरे कार्यालय, शाखा में किया गया है। विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कुल 37 कार्यपालक सहायक(आरटीपीएस) का स्थानांतरण दूसरे कार्यालय, अंचल में किया गया है। साथ ही विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कुल 11 कार्यपालक सहायक(तत्काल सेवा) को दूसरे कार्यालयों, अंचलों में स्थानांतरित किया गया है। औरंगाबाद के सभी परियोजनाओं में विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कुल 65 महिला पर्यवेक्षिकाओं को दूसरे प्रखंडों में स्थानांतरित किया गया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत कुल 10 कार्यपालक सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर को दूसरे प्रखंडों में स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी परियोजनाओं में कार्यरत कुल 9 लिपिकों को दूसरे प्रखंडों में स्थानांतरित किया गया है। विभिन्न प्रखंडों में प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्य हित में कुल 147 पंचायत रोजगार सेवकों(मनरेगा) का स्थानांतरण कर दूसरे प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त औरंगाबाद जिला अंतर्गत पंचायतों में कुल 31 पंचायत तकनीकी सहायक(मनरेगा) का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। साथ ही कुल 15 कनीय अभियंता(मनरेगा) का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंडों में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार मनरेगा के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित कुल 11 कार्यपालक सहायक, ऑपरेटर का स्थानांतरण दूसरे प्रखंडों में किया गया है। साथ ही कुल 5 लेखापाल(मनरेगा) का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंडों में पदस्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायतों में कुल 09 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों का पदस्थापन दूसरे प्रखंडों में किया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 23 ग्रामीण आवास सहायकों का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंड में पदस्थापित किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कुल 03 कार्यपालक सहायक का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंडों में पदस्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत कुल 14 पंचायत सचिव का स्थानांतरण करते हुए दूसरे प्रखंडों में भेजा गया है। साथ ही सभी 11 प्रखंडों में पदस्थापित कुल 12 जनसेवकों का स्थानांतरण किया गया है