ANM को दी जा रही स्किल बर्थ अटेंडेंट की Training

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विभागीय निर्देश के आलोक में औरंगाबाद सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा रोस्टर बनाकर जिले में पदस्थापित एएनएम कर्मियों को स्किल बर्थ अटेंडेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बताया कि यह प्रशिक्षण एक बैच के लिए लगभग 21 दिनों का होता है। इसके लिए हर प्रखंड से 2 एएनएम का चयन किया जाता है जिन्हें पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक कुल 54 प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण दिया गया है।