बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारूण थानाध्यक्ष ने बालू के अवैध कारोबार में लिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस ने थाना लाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष को लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र के सहसपुर में सोन नदी से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू माफिया पुलिस की रेकी कर नदी घाट से बालू का उत्खनन कर बेच रहे हैं।
जानकारी पर बारूण थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने सदल बल सहसपुर बालू घाट के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देख कई ट्रैक्टर चालक भाग निकले जबकि एक ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि वाहन चालक पुलिस को देख भाग निकला। जब्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।