नक्सल प्रभावित तरी सीआरपीएफ कैंप मे सहायक कमांडेंट ने पहली बार किया झंडोतोलन 

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले मदनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती दक्षिणी क्षेत्रों मे 76 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली।

तरी में निर्माणाधीन सीआरपीएफ कैंप मे 47 बटालियन के सहायक कमांडेंट महेश कुमार मीणा ने ध्वजारोहन किया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कदम ताल करते हुए झंडे की सलामी दी।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे पहली बार आजादी का जश्न इलाके के लोगों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। सीआरपीएफ के जवानों के साथ ग्रामीणों ने भी आजादी का अमृत महोत्सव मे अपना योगदान दिया। इस दौरान जवानों के द्वारा ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय मिठाई जलेबी बांटी गयी।

इस दौरान सहायक कमांडेंट ने आजादी के 76 वें दिवस पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, यह आजादी हजारों वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की वजह से मिली है। हमे अपने देश की एकता और अखंडता को हमेशा बनाये रखना है। आज इसी आजादी की वजह से हम अपने अधिकारों को जानने लगे है। यह इलाका प्राकृतिक संसाधनों से पूर्ण है। नक्सल गतिविधियों के वजह से इन क्षेत्रों मे विकास अवरुद्ध हो चुका था।लेकिन अब लोग सजग हो चुके है। आप अपने समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाएं। हम सब आपके साथ है। समाज के मुख्यधारा से जुड़कर अपने परिवार और समाज को एक नई दिशा दें ताकि आपके बच्चे आगे आकर एक सशक्त भारत निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा, उदय प्रताप सिंह के साथ सीआरपीएफ के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे।