रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के तिवारी बिगहा में शनिवार की रात्रि में शराब के नशे में वाहन को रोककर वसूली के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि सूचना मिली कि शराब के नशे में तीन युवक सड़क पर वाहन को मोटरसाइकिल, चैकी एवं टेबल लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर वाहन चालकों से झगड़ा कर रंगदारी मांग रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हे पकड़कर थाना लाया। अल्कोहल पुष्टि हेतु रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई गई, डॉक्टरों द्वारा तीनों में अल्कोहल की पुष्टि की।
तीनो की पहचान गया जिला के आंती थाना के फहतेपुर गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र सकेत लाडला, चरकावा निचलीडीह निवासी अशोक यादव के पुत्र रफ्तार उर्फ विकास कुमार, पडराही गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र निरंजन कुमार के रुप में की गई। तीनों को शराब पीकर वाहनों से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही बिना नंबर के के टीएम मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।