लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में रफीगंज में तीन दुकानें सील

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर को लेकर राज्य में लागू लॉकडाउन के दूसरे दिन रफीगंज में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में तीन दुकानों को सील किया गया है।

रफीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिन तीन दुकानों को सील किया गया है, उनमें भोला किराना दुकान, राजेन्द्र किराना एवं एक कपड़े की दुकान शामिल है। कहा कि कपड़े की दुकान खोलने का आदेश नही है। इसके बावजूद कपड़ा दुकान खुला रहा। इसी क्रम में परिधान वस्त्रालय को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया।

कहा कि आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी, फल, मांस, मछली, दूध, पीडीएस, कृषि से संबंधित दुकाने, दवा की दुकाने सुबह 7रू00 बजे से 11रू00 बजे पूर्वाहन तक ही खुलेगी। कारोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील किया जाएगा। कहा कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें।अन्यथा पकड़े जाने पर सील के साथ जुर्माना वसूली की जाएगी। मास्क हमेशा लगाए रहे। जो ग्राहक बिना मास्क के आये उन्हे सामान नही दे, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।