औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के के मंझार पंचायत के नेतलाल बिगहा में बिजली विभाग की लापरवाही से लटकते तार के चपेट में आकर तीन पशुओं की मौत हुई।
पशुपालक कमलेश यादव की एक गाय, राजकुमार यादव की दो दुधारू गाय की मौत 11000 वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से हुई है। वही जिला पार्षद अनिल यादव ने पशुपालकों को उचित मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि पषुओं की मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही जिम्मेवार है। विभाग यथाशीघ्र लटके हुए तार को ठीक कराएं।
वही राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. रमेश यादव ने कहा कि इन्हीं पशुओं के सहारे इन पशुपालकों के बच्चों का भरण पोषण हुआ करता था। इनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इन्हें अविलंब मुआवजा दिया जाए।