मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर स्थित धर्मशाला परिसर में चार जनवरी 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक होगी।
https://liveindianews18.in/fighting-in-ground-dispute-three-injured/
बैठक में मानदेय वृद्धि को लेकर आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जायेगा। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद राजन कुमार सिंह शामिल होगें। वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि करने, पेंशन निर्धारण कराने तथा अन्य सुविधाओ की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया जाएगा।
सरकार से मांग है कि जिस तरह से सांसद-विधायक की भांति ही त्रस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों-जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच को भी सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।