औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पटना-औरंगाबाद एनएच 139 पर अहले सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जाता है कि एनएच 139 पर ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब भट्टी के पास हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डीहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना अहले सुबह ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब भट्टी के पास की है जहाँ एक क्रेटा और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई।
घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सत्येंद्र नारायन सिंह उर्फ मंत्री जी की स्थिति गंभीर है। मृतकों में सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी के साले रक्सौल तेंदुआ निवासी दीपक कुमार सहित स्कूल के दो शिक्षक शामिल है जो सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ अरवल से औरंगाबाद आ रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और सड़क पूरी तरह से जाम है जिससे यातायात बाधित है। घटना इतना दर्दनाक था कि गैस कटर से काटकर शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है। वहीं दिहरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह को किसी तरह गाड़ी से निकाल कर बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर किया गया है जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर जाम हटवा रही है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)