औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने संयुक्त रुप से सदर अस्पताल, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, पीएनबी स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
इन जगहों पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी केंद्रों के नोडल पदाधिकारियों से बातचीत की। मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। पीएनबी के नोडल पदाधिकारी अभिनय कुमार ने डीएम को बताया कि इस केंद्र पर अभी कुल 23 मरीजों का इलाज चल रहा है।
साथ ही पीएनबी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पर गुरुवार को दो लोगों का इलाज के दौरान कोरोना से निधन हो गया है। राम लखन सिंह यादव कोविड केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यहां पर कुल 12 मरीजों का इलाज चल रहा है और गुरुवार को इलाज के दौरान इस केंद्र पर एक व्यक्ति का कोरोना से देहांत हो गया है।