तीन शराबी गिरफ्तार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने चरकावां उपरिडीह रोड में रेलवे क्राॅसिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीनेवालों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की।

इस दौरान पुलिस को तीन व्यक्ति आपस में बहस करते मिले। तीनों को निगरानी में रखते हुए नाम पता पूछा गया। एक ने रफीगंज के चैधरी गली निवासी गिरिजा चैहान, दूसरे ने मुकेश चैहान एवं तीसरे ने बाबूगंज के कुणाल कुमार के रूप में अपना परिचय दिया।

तीनों के मुंह से शराब का तीखी दुर्गंध आ रही थी। तीनो की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद तीनों को मद्य निषेद उत्पाद अधिनियम के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।