औरंगाबाद में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उद्योग मेला-सह-प्रदर्शनी 14 अक्टूबर से

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर अपर सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में 14, 15 एवं 16 अक्टूबर को शहर के गेट स्कूल मैदान में जिला स्तरीय उद्योग मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ द्वारा 14 अक्टूबर को 3.15 बजे अपराहन में किया जाना है।

मेले में कृषि विभाग, जिला गव्य विकास विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला नियोजन कार्यालय, श्रम विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के अतिरिक्त सभी बैंक के आरएम एवं शाखा प्रबंधक के साथ मंत्री द्वारा समीक्षा की जाएगी।