जनता दरबार में हुआ भूमि विवाद के तीन मामलों का निपटारा

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया गया।

थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव एवं अंचल निरीक्षक ललन सिंह ने जनता दरबार मे आए फरियादियों की फरियाद सुनकर फैसला सुनाया। चरकावां के भुवनेश्वर यादव ने धनेश भुइया के साथ हो रहे जमीन विवाद को ले आवेदन दिया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई करते हुए आपसी समझौता के आधार पर रास्ता छोड़ने पर सहमति बनाई गई।

राजा बगीचा निवासी सुमित्रा देवी ने विनय कुमार के विरुद्ध भूमि विवाद को ले आवेदन दिया। इस मामले में मापी कर सीमांकन कराने का निर्देश दिया। अब्दुलपुर निवासी निर्मल कुमार ने अमरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध आवेदन दिया। इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को अपना अपना अमीन रखकर भूमि का मापी कराते हुए सीमांकन कराने का निर्देश दिया। सीआई ने कहा कि जनता दरबार मे कुल मिलाकर भूमि विवाद से संबंधित सात मामले आए जिनमे तीन का निष्पादन किया गया। शेष मामलों में प्रक्रिया चल रही है। लिपिक रूपक कुमार उपस्थित थे।