अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर व बाइक के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने सोमवार को हमीदनगर बालू घाट के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के साथ अवैध बालू के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू कारोबारी जाली चालान के साथ बालू की तस्करी कर रहे है। इसे लेकर जाल बिछाया गया और हमीदनगर बराज के पास छापेमारी की गई।

मौके से लाइनर काम कर रहे हसपुरा थाना क्षेत्र के बिहटा शेखपुरा गांव निवासी रोशन कुमार, देवहरा गांव निवासी रंजन कुमार एवं नगाईन गांव निवासी प्रकाश पासवान को धर दबोचा गया। इनके पास से जाली चालान व यामाहा बाइक बरामद किया गया है। मामले में खनन निरीक्षक अदाद आलम के बयान पर कांड संख्या-131/22 दर्ज किया गया है, जिसमें तीनों को आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया गया है।