औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में नरारी खुर्द थाना क्षेत्र के नरारी गांव के पास सोननद में डूबकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक धर्मेंद्र सिंह(38) नरारी गांव निवासी सिकेश्वर सिंह का पुत्र था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही गांव में मातम पसरा है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
सोननद के किनारे कपड़ा देख लोगो ने की पहचान–
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र रविवार की शाम मवेशियों को लेकर सोननद की ओर चराने गया था। चरने के दौरान ही उसकी सभी भैंसे बिदक कर नदी में चली गई। नदी में चली गई भैंसों को हांक कर नदी से बाहर करने के इरादे से उसने अपने कपड़े उतार कर नदी के तट पर रख दिए और वह नदी में चला गया। नदी में उतर कर भैंसों को हांकने के दौरान ही वह गहरें पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। खोजते हुए परिजन जब नदी के तट पर पहुंचे तो वहां देखा कि एक जगह पर धर्मेंद्र के कपड़े रखे है। कपड़े देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजनों ने नदी में खोजबीन शुरू की। स्थानीय गोताखोरों ने जब सोननद में गोते लगाएं तब जाकर शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नरारी कला खुर्द थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।