रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लघु सिंचाई विभाग औरंगाबाद द्वारा प्रखंड के खड़वाँ गांव में वितीय वर्ष 2019 ऋ20 में तालाब की उड़ाही का कार्य शुरू हुआ था जो अबतक पूरा नहीं हो सका। तीन वर्ष से हर वर्ष संवेदक द्वारा तालाब उड़ाही हेतु पानी निकाला जा रहा है। लेकिन कार्य पूरा नही हो रहा है। इस वर्ष पुनः संवेदक द्वारा अप्रैल माह में तालाब से पानी निकाला गया और मिट्टी काटने का काम शुरू हुआ औसतन साढ़े तीन फीट मिट्टी काटकर संवेदक द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि योजना पूर्ण हो गया है।लेकिन प्राक्कलन के अनुसार अधूरा है।
प्राक्कलन में ढाई मीटर गहरा मिट्टी काटना है।इस संबंध में ग्रामीण पंच ललन सिंह, वार्ड सदस्य नीतिश कुमार,कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष पिंटू सिंह, अर्जुन सिंह बीते सोमवार को जिला पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई,एवम विभागीय मंत्री बिहार सरकार को ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया था।उसके बाद मंगलवार को कार्यपालक अभियंता ,एवम सहायक अभियंता लघु सिचाई विभाग गांव में आए और ग्रामीणों से बात कर योजना का सत्यापन भी किया।
प्राक्कलन में गांव के दो तालाब की उड़ाही किया जाना था।पहले तो सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि प्राक्कलन का बना हुआ था इसलिए संवेदक द्वारा कम मिट्टी काटा गया।जब ग्रामीण प्राक्कलन दिखाए तो दोनों अधिकारी थोड़ी देर चुप रहे।उसके बाद ग्रामीणों द्वारा तालाब की नापी कराया। तो प्राक्कलन के अनुसार लंबाई चैड़ाई ठीक पाया गया लेकिन गहराई कम था।उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वारिश के मौसम को देखते हुए 50-50 मीटर में पुरी गहराई के साथ मिट्टी कटवा देते है।ग्रामीण राजी भी हो गए।लेकिन औरंगाबाद पहुंचते ही दोनों अधिकारी बात से पलट दिए। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कार्यपालक अभियंता से जब मोबाइल पर बात हुई तो कहा गया कि जितना काटना था कट गया जहाँ जाना है जाइए।