तिलक समारोह में जा रहा टेम्पो पलटा, पांच घायल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज-आंती रोड में कर्माइन मोड़ के पास गुरुवार को देर शाम तिलक समारोह में जा रहे टेम्पो के पलटने से वाहन पर सवार लड़की के पिता सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों का इलाज रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने घायलों में लड़की के पिता शहर के राजा बिगहा निवासी नरेश दास, गाजी करमा निवासी महेंद्र दास, चेंऊ गांव निवासी रामबली दास, राजा बिगहा निवासी राजकुमार दास, एवं सुनील दास का प्राथमिक इलाज किया।

घायल महेंद्र दास की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। घायल नरेश दास ने बताया कि मैं अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने टेम्पो से टेकारी से आगे मऊ जा रहा था। इसी दौरान रफीगंज-आंती रोड में करमाईन मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हम सभी घायल हो गये।