शराब के धंधेबाजों व पिय्यकड़ो के लिए काल बनकर सड़कों पर उतरी मद्य निषेध विभाग की महिला बटालियन की टीम, चलाया महाअभियान, 115 गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में बहाल हुई प्रशिक्षु महिला सिपाहियों की टीम ने औरंगाबाद में पिय्यकड़ों और अवैध शराब के धंधेबाजों पर कहर बरपा दिया है।

राज्य के तीन जिलों-औरंगाबाद, गया और रोहतास की मद्य निषेध महिला बटालियन की 83 प्रशिक्षु महिला पुलिस की टीम मुख्यालय से टास्क मिलने पर बुधवार को देर रात औरंगाबाद जिले में विभिन्न संदिगध ठिकानों पर रेड मारने में जुटी। तीनों जिलों की मद्य निषेध विभाग की महिला पुलिस की टीम ने अवैध शराब के सेवन और बिक्री के विरुद्ध संयुक्त रूप से महा अभियान चलाया। अभियान में कुल 115 लोगों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार लोगों में 8 शराब बेचने वाले और 107 शराब पीने वाले शामिल है। महाअभियान में 126.42 लीटर शराब, एक अल्टो कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, औरंगाबाद की अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि अभियान में मद्य निषेध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, निधि, सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार, बृजमोहन भगत एवं कामता प्रसाद सिंह सहित मद्य निषेध सिपाही, जिला पुलिस के सशस्त्र बल, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल रहे। श्री चौरसियां ने बताया कि उत्पाद विभाग अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त है। इसके तहत अभियान चलाये जा रहे है। बुधवार की रात भी महाअभियान चलाया गया और आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।