थानाध्यक्ष ने गरीबों के बीच बांटे कंबल

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के सुदूर इलाके में जंगल तटीय गांवों के गरीब, लाचार और असहाय व बुजुर्गों को कंपकपाती ठंढ से बचाव के लिए शनिवार को कंबल का वितरण मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने किया।

https://liveindianews18.in/jdu-team-gave-condolences-to-the-relatives-of-the-deceased/

गरीब, असहाय तथा बुढ़े, बुजुर्ग लोग आर्थिक तंगी हलात के कारण गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। ठंढ़ से कंपकंपाते रहते हैं। ठंढ़ से बचाव के लिए गरीबों, बुजुर्गों को थानाध्यक्ष ने निजी रुपये से कंबल खरीद कर दिया ताकि ठंढ़ से राहत मिल सके।

थानाध्यक्ष ने बताया कि समाज के अंतिम गरीब, असहाय और बुजुर्ग व्यक्ति जिनके पास ओढ़ने, पहनने के लिए गर्म कपड़े नहीं हैं, वैसे लोगो को सहायता पहुंचाना हमलोगो का कर्तव्य ही नहीं बल्कि दायित्व भी बनता है। इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है।