मलवां में फुटबॉल मैच के उद्धाटन समारोह में बोले LJPR के प्रदेश उपाध्यक्ष, खेल या मुकाबले में हार-जीत नही बल्कि जीत के लिए प्रयास के ईमानदार प्रयास के मायने

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के मलवां गांव मे फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा शामिल हुए।

इस दौरान आयोजकों ने डॉ. चंद्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी खेल या मुकाबले में हार जीत कोई मायने नहीं रखता। हमने ईमानदार प्रयास किया या नहीं यही मायने रखता है और एक विजेता कभी प्रयास करना नहीं छोड़ता।

उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि किसी भी वक्त उन्हें किसी भी तरह की समस्या हो तो, वें 24 घंटे में किसी भी वक्त हमे याद कर सकते हैं। मैं आपके लिए सदैव खड़ा मिलूंगा। उन्होने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन कराने हेतु आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। मैच चपरी और भुईया बिगहा के बीच खेला गया। दोनों हीं टीमों ने मुकाबले में अपनी अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंततः चपरी की टीम 1-0 से विजयी घोषित हुई।