एनएनच-139 पर पटना से नौबतपुर तक सोन कैनाल के किनारे पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन सड़क निर्माण की राज्य सरकार ने दी अनुमति, नौबतपुर से दाउदनगर व दाउदनगर भाया हरिहरगंज तक फोर लेनिंग की भी हो रही तैयारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने बिहार विधानसभा में एनएच-139 पर औरंगाबाद-पटना पथ के मामले को भी प्रमुखता से उठाया। विधायक ने सदन में इस सड़क पर भारी ट्रैफिक की समस्या के निवारण हेतु रोड को चार पथीय बनाये जाने की मांग की।

जवाब में पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि एनएनच-139 पर पटना से नौबतपुर तक सोन कैनाल के किनारे पेव्ड सोल्डर सहित दो लेन सड़क निर्माण की अनुमति दी गई है। इस कार्य की निविदा हो चुकी है।

नौबतपुर से दाउदनगर तक एवं दाउदनगर से झारखंड की सीमा हरिहरगंज तक एनएच-139 को फोर लेन सड़क बनाये जाने का भी प्रस्ताव है। इसका डीपीआर तैयार करने हेतु परामर्शी की नियुक्ति हेतु निविदा आमंत्रित की जा रही है।