मधुबनी (गोपाल)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के मेहसे गांव के एक किसान के बेटे ने बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता और समुचे प्रखंड को गौरवान्वित कर दिया है। सुभकलाल कामत किसान तथा राम सुन्दरी देवी गृहिणी हैं।
उनका पुत्र देव कृष्ण कामत ने दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक किया हुआ है। वे नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। साथ में उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा के लिए सेल्फ-स्टडी करना शुरू दिया। उन्होंने प्रथम प्रयास 63 वीं परीक्षा में किया था। लेकिन उसकी मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाये। इस बार उन्हें 1070 वां स्थान प्राप्त है। उनको राजस्व अधिकारी का मिलेगा ।
उन्होंने मैथिली को ऐच्छिक विषय के रूप में रखा था । युवा वर्ग को संदेश में वे बताते हैं कि कठिन परिश्रम के साथ ही धैर्य और खुद पर विश्वास रखने से सफलता मिलती है । वे सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे अपने भैया इंजीनियर चन्द्र कुमार कामत को देते हैं ।