समाजसेवी ने किया कोचिंग के बैच का शुभारंभ

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के तिवारी बिगहा स्थित एक कोचिंग सेंटर के सेकेंड बैंच का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी सह युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने फीता काटकर किया।

http://औरंगाबाद में दो लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, क्रय केंद्र नही खुलने से खरीदारी शून्य

कोचिंग के डायरेक्टर सुकेश कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग में में साप्ताहिक डेमो क्लासेज, साप्ताहिक बेसिक इंफाॅरमेशन एवं हर माह जांच परीक्षा ली जाएगी।

बैच का उद्घाटन करते समाजसेवी

क्लास सेवेन से दस तक के छात्रों को गणित, विज्ञान, एसएसटी, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत एवं आईएसी के छात्रों को गणित विषय की पढ़ाई करायी जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी ने कहा कि इस कोचिंग संस्थान के खुलने से छात्रों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।