तेयाप के सरपंच ने की पंचों व ग्राम कचहरी सचिव के साथ बैठक

गोह(औरंगाबाद)(अमरेंद्र)। गोह प्रखंड के तेयाप पंचायत सरकार भवन के ग्राम कचहरी सभाकक्ष में सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव की एक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच बसंती देवी ने की। बैठक में उपस्थित सरपंच को फूलों की माला के साथ पगड़ी पहनाकर समानित किया गया। वही सभी नवनिर्वाचित पंचो को माला पहनाकर एक दूसरे से परिचय कराया गया। इस दौरान सरपंच बसंती देवी ने कहा कि अपने पंचायत में किसी तरह का मामला, वाद विवाद की समस्या अब थाना में नहीं जाएगा बल्कि ग्राम कचहरी में ही दोनों पक्ष की उपस्थिति में निपटाया जाएगा।

उन्होंने सभी पंचों को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करें ताकि पंचायत के लोगों को थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस दौरान न्याय मित्र मोहन राम व न्याय सचिव गणेश चन्द्र रमण ने उपस्थित लोगों को कई दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर उपसरपंच निरंजन राम, पंच रघुवीर रजक, सुनील प्रसाद, कंचन देवी, मुन्नी देवी, उषा देवी, गीता देवी एवं लालसा कुमारी सहित सभी पंच उपस्थित थे।