सड़क चौड़ीकरण में खोदे गये गड्ढे से गोह के लोगों को हो रही परेशानी

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। गोह में डाकघर के सामने सड़क चौड़ीकरण को लेकर 15 दिनों से खोदे गये 3 फीट गहरे गड्ढा से लोगो को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी डाकघर आने जाने वाले लोगो को हो रही है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर एमएस रामिया कंट्रक्शन के द्वारा मनमाने तरीके से 15 दिन पूर्व ही दुकान के सामने 3 फीट से अधिक में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इसमे बारिश होते ही पानी भर जा रहा है।

गड्ढे मे कभी भी ग्राहक या राहगीर गिरकर हादसे का शिकार हो सकते है। इस सबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीतम कुमार ने बताया कि खराब मौसम के कारण सीमेंट नही आने से कार्य बाधित है। बहुत जल्द ही कार्य शुरु कर दिया जायेगा। उन्होंने भी बताया कि थाना के पास लगाए जानेवाले ट्रक व हाइवा से भी कार्य करने में परेशानी उतपन्न हो रही है।