गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड में पंचायत नियोजन इकाई की काउंसलिंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को दधपी पंचायत की काउंसिलिंग में नियोजन इकाई ने अजीबोगरीब चयन किया जिससे चयन समिति कटघरे में आ गई गई।
बताया जाता है कि एक अभ्यर्थी जिसका मेघा अंक 67.47 प्रतिशत है और उसे अंदर करीब 3 घंटे तक बैठाया गया और कागजात का भी सत्यापन किया गया। तीन घंटे बाद कहा जाता है कि वे जेनरल कैटेगरी से अप्लाई किये हैं जबकि सीट ईडब्ल्यूएस का है। इसके बाद उनसे कम अंक वाले अभ्यर्थी को ईडब्ल्यूएस के तहत चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी। पीड़ित अभ्यर्थी ने नियोजन इकाई पर गड़बड़ी का आरोप लगाया और इसकी शिकायत अधिकारी से किया।
इस संदर्भ में पंचायत नियोजन सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आपत्ति का समय 12 बजे निर्धारित था पर उन्होंने आपत्ति नहीं किया। उन्होंने वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने की बात कही। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय के राजकीयकृत गांधी स्मारक हाई स्कूल में काउंसलिंग किया जा रहा है। शुक्रवार को दधपी, बाजार वर्मा एवं मलहद पंचायत का काउंसलिंग किया गया।