औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक किचेन का संचालन हो रहा है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में ब्लॉक मोड़ के पास भी सामुदायिक रसोई का संचालन कराया जा रहा है।
इस सामुदायिक रसोई के माध्यम से लॉकडाउन से प्रभावित सभी गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को मुफ्त भोजन का वितरण आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के माध्यम से कराया जा रहा है।
अंचल अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि इस सामुदायिक किचन में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोगो को दोनो समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही इसका क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है ताकि जिले में कोई भूखे पेट न सोए।