Scorpio पर लगी थी Congress Party के Wing के प्रदेश अध्यक्ष की Nameplate, पुलिस ने की सर्च तो मिला दारू ही दारू

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ओपेन में राज्य में शराब का कारोबार बिल्कुल बंद है, पर अंदरखाने में वह सब कुछ हो रहा है, जो कानूनन नही होना चाहिए। इसके लिए एक से बढ़कर एक जुगाड़ है।

ऐसे ही एक जुगाड़ का खुलासा औरंगाबाद में हुआ है। औरंगाबाद की उत्पाद पुलिस ने कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक अर्द्धसैनिक बल व पुलिस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का नेम प्लेट लगी झारखंड नम्बर की एक स्कोर्पियो समेत दो वाहनों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद कुल 63 कार्टून विदेशी शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। शराब की बरामदगी झारखंड से कनेक्टेड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चतरा के पास से की गई है। मामले में उत्पाद पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार अंर्तराज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उत्पाद पुलिस दोनों वाहनों को जब्त करने और शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।

उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को खुफिया इनपुट मिला कि झारखंड से दो स्कोर्पियो वाहन से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप एनएच-139 के रास्ते औरंगाबाद से होते पटना जाने वाली है। इस सूचना पर विभाग ने एक स्पेशल टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-139 पर चतरा मोड़ के पास झारखंड की ओर से आ रहे वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान दो स्कॉर्पियो वाहन से 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही 4 तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा गया। शराब लदे एक स्कोर्पियो पर कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का नेम प्लेट लगा है। माना जा रहा है कि यह नेम प्लेट शराब तस्करी को सुगम बनाने और पुलिस को भरमाने के लिए लगाया गया है। वहीं पकड़े गए चारों तस्करों से उत्पाद विभाग के अधिकारी फिलहाल पूछताछ कर रहे हैं। जब्त की गई शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि यह बड़ी सफलता है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।