सांसद ने नीतीश सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा-बिहार में अपराध चरम पर, हत्याओं का चल रहा दौर  

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)।औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह कुटुम्बा प्रखंड के मिर्जापुर निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र अर्चित कुमार की अपराधियों द्वारा बेरहमी से हत्या करने की सूचना पाकर सोमवार को उनके घर पहुंचें। परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

सांसद ने कहा कि यह घटना बहुत दुःखद है। महागठबंधन सरकार में भय का माहौल है।सभी लोग डर कर भय के माहौल में जी रहे है। अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। पत्रकार और पुलिसकर्मी एवं आम लोगों की हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है। बिहार में मर्डर, चोरी, डकैती की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। यहां के बाद सांसद कुटुम्बा निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ बुलबुल की आकस्मिक निधन की सूचना पाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किया। साथ ही विभिन्न गांवों का दौरा किया।

कुटुम्बा में अल्पसंख्यक समुदाय के मुसलमान वर्ग के लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से बताया और 24 अगस्त को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर सभी लोगो को इस कार्यक्रम में आने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा नेता शंकर सिंह, जीतू तिवारी, सुधीर सिंह उर्फ गब्बर सिंह, बसंत सिंह, सुशील सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हुमायूं अंसारी, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, कुटुम्बा मंडल महामंत्री अभय पासवान, मंडल उपाध्यक्ष अमरेन्द्र पांडेय, शकील खान, इमरान रसूल, फैजल सलीम, मो.खालिफ, इदरीस अब्दुल, नौशाद, रागिब, महताब आलम, उपेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, वार्ड सदस्य प्रभात सिंह एवं सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।