लूटे गये स्कार्पियों को कासमा थानाध्यक्ष ने किया बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त इनोवा भी बरामद

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के कासमा थाना की पुलिस ने लूट के उजले रंग के एक स्कार्पियों को रफीगंज-कासमा रोड में पांडेय करमा के पास से बरामद किया है। साथ ही एक अपराधी को भी पकड़ा है।

पकड़ा गया अपराधी रंजीत चौधरी रफीगंज थाना के पीछे का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य पांच अपराधियों-रफीगंज थाना के लभरी गांव निवासी आशीष कुमार एवं फेसरा निवासी अनुज कुमार यादव को रफीगंज पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी को भी बरामद किया है। वही अन्य तीन फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियो ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि बुधवार को अनुज कुमार यादव के ईनोवा गाड़ी से छः अपराधी सासाराम गए। दो इनोवा से ही लौट गए। चार सासाराम स्टेशन से किराया का स्कार्पियों ठीक कर उस पर सवार हो गए। रफीगंज भदवा औरंगाबाद रोड़ में भोला बिगहा एवं बीबीपुर गांव के बीच लघुशंका के नाम पर गाड़ी रुकवाया। गाड़ी रुकते ही सभी ने हथियार का भय दिखाकर चालक सह स्कार्पियो मालिक रोहतास जिले के शिवसागर थाना के मलवार गांव निवासी लीलावती देवी के पुत्र रजनीश कुमार एवं उसके साथ रहे एक अन्य साथी को गाड़ी से उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये।

इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिली तो सभी ने थानाध्यक्ष को वाहन जांच करने का निर्देश दिया। वाहन जांच के क्रम में कासमा थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने पांडेय करमा गांव के पास से लूटी गई स्कार्पियों को एक अपराधी सहित बरामद किया। बाद में तार जुड़ते गये और अन्य अपराधी भी पकड़े गये।