Devhara में शहीद सैनिक Santosh Mishra की आदमकद Statue का अनावरण 26 March को

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोेेेेेेेह के देवहरा निवासी शहीद सैनिक संतोष मिश्र की आदमकद प्रतिमा का अनावरण शहीद चैक पर आगामी 26 मार्च यानी शुक्रवार को किया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शहीद संतोष मिश्र की मूर्ति का अनावरण बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ पूर्व विधायक मनोज कुमार, बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार एवं मंत्री सम्राट चैधरी संयुक्त रुप से करेंगे। गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विगत 4 मई 2020 की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था।

कार सवार दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसी हमले में देवहरा गांव निवासी सीआरपीएफ के संतोष कुमार मिश्र शहीद हो गए थे। उनके परिजनों से मिलने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहुंचे थे। उसी दौरान परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने शहीद चैक बनाते हुए संतोष मिश्रा की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की थी।