मधुबनी जिले के खुटौना बाजार में धनतेरस की रौनक फीकी, महंगाई ने तोड़ी कमर

मधुबनी। मधुबनी जिले के खुटौना बाजार में इस साल धनतेरस को लेकर बाजार की रौनक फीकी नजर आ रही है। महंगाई की मार से कारोबारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं। धनतेरस पर आमतौर पर बर्तन, आभूषण, कपड़ा, टीवी, फ्रिज और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी की जाती है, लेकिन इस साल बढ़ती कीमतों ने खरीदारी पर गहरा असर डाला है।

खुटौना बाजार में बर्तन के थोक और खुदरा व्यापारी जामुन प्रसाद ने बताया कि महंगाई के कारण बर्तन मंगाने की हिम्मत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पीतल के बर्तन की कीमत 600 रुपये से बढ़कर 800 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि तांबा 600 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये हो गया है और स्टील 250 रुपये से बढ़कर 350 रुपये प्रति किलो हो गया है।

हार्डवेयर व्यवसाई तरुण झा और कपड़ा व्यवसायी अरविंद कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की कि महंगाई के चलते बाजार पर गहरा असर पड़ रहा है। उनका मानना है कि इस धनतेरस और दीपावली के दौरान व्यापार प्रभावित हो सकता है।

खरीदारी के लिए आए ग्राहकों ने भी अपनी परेशानी व्यक्त की। उनका कहना है कि महंगाई की वजह से इस बार दीपावली के त्योहार में भी जरूरी सामान खरीदना मुश्किल हो गया है। अगर यही हाल रहा, तो इस साल दीपावली का उत्साह फीका पड़ सकता है। महंगाई की वजह से जहां व्यापारी चिंतित हैं, वहीं ग्राहकों के बीच भी त्योहार को लेकर उत्साह में कमी दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *