मददगार कमिटी ने रक्तदान कराकर बचाई खून की कमी से जूझ रही महिला की जान

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के नावाडीह रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती महिला की जान मददगार कमिटी ने खून देकर बचाई।

बताया जाता है कि महिला रक्ताल्पता की शिकार थी और पिछले कुछ दिनों से उसके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत कम होता जा रहा था। चिकित्सको ने उसे तत्काल एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी लेकिन डोनर नही मिलने से महिला का परिवार काफी परेशान था।

इसकी सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी मददगार कमिटी के तनवीर अहमद को दी। उन्होंने अपनी कमिटी के एहतेशाम उर्फ दिग्गा शेख से रक्तदान कराकर महिला की जान बचाई। तनवीर ने बताया कि एहतेशाम उर्फ दिग्गा शेख ने ये ग्यारहवी बार अपना रक्तदान किया है। ऐसे ही लोग समाज के सच्चे सेवक है और लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।