पंचायत चुनाव के पांचवें चरण दाउदनगर में रविवार को होगा मतदान , ईवीएम व मतदान सामग्री लेकर क्लस्टर सेंटर रवाना हुई पीसीसीपी टीम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के पांचवें चरण में रविवार 24 अक्टूबर को दाउदनगर प्रखंड की पंचायती राज संस्थाओं के होनेवाले मतदान को लेकर औरंगाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा ने शनिवार को शहर के गेट स्कूल के प्रांगण में सभी 110 पीसीसीपी दल एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।

संयुक्त ब्रीफिंग के बाद सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के दल द्वारा दानी बीघा अवस्थित किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में स्थापित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से ईवीएम मशीन एवं अन्य मतदान सामग्री को प्राप्त किया गया।

ईवीएम एवं मतदान सामग्री प्राप्ति के बाद सभी पीसीसीपी दल द्वारा शांतिपूर्वक क्लस्टर सेंटर की तरफ प्रस्थान किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।