दिनोंदिन मिटता जा रहा गोह के ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्व

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। गोह प्रखंड मुख्यालय के ठीक दाहिने पूर्व दिशा की ओर स्थित ऐतिहासिक तालाब का दिनोंदिन अस्तित्व मिटता जा रहा है। एक तो अतिक्रमण की मार, दूसरे तरफ प्रशासनिक व विभागीय उपेक्षा के कारण इस ऐतिहासिक तालाब की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है।

जेपी सेनानी अरविंद पांडेय ने प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार घटते जलस्तर को लेकर क्षेत्र के जल स्रोतों, तालाबों एवं नहरों को नई पहचान दिलानेे के लिए चिंतित है।

वहीं इन हालातों में भी इस ऐतिहासिक तालाब की चिंता न तो सरकार को है और न ही स्थानीय अधिकारियों को ही। इसको लेकर उन्होने कई बार मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवेदन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन महीनों बीत जाने के बाद प्रदेश के मुखिया के साथ साहबो का ध्यान इस ऐतिहासिक तालाब की तरफ नहीं गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का ध्यान तालाब के अस्तित्व बचाने पर नहीं गया तो इसके लिए हम लगातार संघर्ष करेंगे।