रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के चरकावां पंचायत के बद्दोपुर गांव की बहु अर्चना वर्मा जब बीडीओं बनकर पहली बार गांव आई तो ग्रामीणों ने उसका शानदार स्वागत किया।
गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बद्दोपुर की बहु अर्चना वर्मा ने 576 रैंक लाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बनी है। अर्चना पटना में अपने पति के साथ रहकर पढ़ाई करती थी। लक्ष्य प्राप्त करने के बाद पहली बार वह अपनी ससुराल बद्दोपुर गांव पहुंची, जहां परिवार वालों के अलावा सैकड़ों लोगों ने पुष्प हार, ढोल नगाड़े और रंग बिरंगी रंगोली के साथ उसका स्वागत किया।
अर्चना ने अपने लक्ष्य प्राप्ति का श्रेय अपने माता पिता पति के साथ अपने कोचिंग के शिक्षकों को दिया। कहा कि अगर आदमी ढृढ़ संकल्पित हो तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। इस मौके पर सोनी कुमारी, रानी कुमारी, सास शांति कुवंर, देवर सोनु, मोनु, पप्पू, ओम प्रकाश सिंह, बालमुकुंद सिंह, सरपंच दयानंद प्रसाद दांगी, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, ग्रामीण हरेंद्र प्रसाद, पंकज शर्मा, संतोष शर्मा, रितेश चैधरी, विक्रम प्रजापत, बालमुकुंद सिंह, भोला सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अजीत पासवान, रेखा देवी एवं हरेंद्र दांगी सहित सैकड़ों लोग स्वागत में खड़े थे।