अगलगी में गौशाला खाक, दो गाये जलकर मरी, बछड़ा घायल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के चरकावां पंचायत के थवई गांव में सुरेश यादव एवं अनुज यादव के गौशाला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई।

आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गौशाला जलकर खाक हो गयी। साथ ही उसमें बंधे जानवर भी जल गए। अगलगी से पीड़ित सुरेश यादव ने बताया कि दोपहर के समय में हम लोग सो गए थे।

अचानक गौशाला के ऊपर से गुजरे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई, जिसमें मेरे एक गाय की मृत्यु हो गई तथा एक बछड़ा जलकर घायल हो गया। वही मेरे भाई अनुज यादव की भी एक गाय जलकर मर गई।

पंचायत के मुखिया सेराज अंसारी ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी से बात कर उचित मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। ग्रामीण वीरेन्द्र यादव, राजू लाल मुरैठा आदि गांव वालों ने बताया कि हमलोगों ने आनन-फानन में गांव के ट्रांसफार्मर से लाइन काटा और आग पर काबू पाया।