रफीगंज की प्रमुख प्रमुख-उप प्रमुख ने समारोहपूर्वक किया पदभार ग्रहण, कहा-सबका साथ ले करेंगे विकास

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज की नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख गीता सिंह एवं उप प्रमुख राजंती देवी ने शनिवार को पदभार संभाला। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता शिव नारायण सिंह ने की। इस दौरान राजद विधायक मो. नेहालुद्दीन, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख गीता सिंह ने सबसे पहले प्रमुख कार्यालय का संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके बाद सभा भवन में राजद विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रखंड प्रमुख, पूर्व प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह, भाजपा किसान सेल के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, जिला पार्षद आसिफ शाह, प्रदीप चैरसिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद आए हुए अतिथियों को गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह ने कहा कि नव निर्वाचित प्रमुख से जनता की यह उम्मीद है कि ईमानदारी पूर्वक सबका साथ लेते हुए विकास का कार्य करेंगीं।

समारोह में मंचस्थ अतिथि व जन प्रतिनिधि

पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव ने कहा कि क्षेत्र में सभी प्रतिनिधियों का दायित्व निर्धारित है। सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार अपने क्षेत्र का विकास करना हमारा अवाम की जरूरतों के अनुसार करने के लिए सबका साथ रहना आवश्यक है। प्रमुख से उम्मीद है कि सभी को साथ लेकर चलेंगे। राजद विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से प्रमुख सहित उपस्थित प्रतिनिधियों से परिचय कराने के लिए कहा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कोरोना गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि कम संख्या में कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बुलाया गया है। विधायक ने पुनः उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का परिचय जानना चाहा लेकिन एक भी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित नहीं हुए। जिस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। नाराजगी जताते हुए अलग से बैठक बुलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जनप्रतिनिधि जनता से ही चुन कर आये है। सभी लोग क्षेत्र का ही विकास करेंग। कहा कि प्रमुख सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मेरा पूरा पूरा सहयोग रहेगा।

नए चेहरे युवा लोग आए हैं, अगर इमानदारी पूर्वक काम किया जाए तो क्षेत्र का विकास अवश्य होगा। इस मौके पर उपस्थित वरीय भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर पूर्व मुखिया शहजादा शाही, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जुबेर अंसारी, अरमान खान, हसन सिद्दिकी, प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिंह, पूर्व मुखिया मंटू सिंह, ईश्वर चैधरी, सुबोध कुमार सिंह, बबलू सिंह, गोरडिहा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह, भाजपा नेता मितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)