औरंगाबाद में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बोले युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष, अधिवक्ता समाज को शक्ति का एहसास कराने की जरुरत

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अधिवक्ता समाज एक शक्तिशाली वैभवशाली समाज है, जरूरत है बस शक्ति के एहसास कराने की। ये बातें बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने शनिवार को समिति औरंगाबाद शाखा में राज्य कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक के दौरान कहीं।

समिति के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक हमलोग पुनः संगठित होकर आंदोलन करेंगे तभी समिति का उद्देश्य का पूर्ति संभव है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद कुमार मालाकार ने कहा कि समिति का 20वां महाधिवेशन 13 अगस्त को पटना में होगा जिसमें राज्य भर के अधिवक्ता भाग लेंगे, जिसमें प्रदेश स्तर के सक्रिय पदाधिकारियों का चयन होगा और अधिवक्ताओं के हित में संघर्ष की रूपरेखा तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के औरंगाबाद शाखा अध्यक्ष निरज कुमार सिंह ने की। उन्होंने समिति के राज्य कार्यकारिणी की बैठक औरंगाबाद में होने पर खुशी जताई और सभी अतिथि अधिवक्ताओं को औरंगाबाद के युवा अधिवक्ताओं से माल्यार्पण करा स्वागत किया।

कार्यक्रम में नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मणिशंकर यादव, संजय कुमार, निरंजन कुमार सिंह, अशोक यादव, अमृतेश मिश्रा, राजू कुमार, तेजनारायण सिंह, नारायणम, रामप्रवेश बाबू, कमल मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, देवभुषण सिंह, इंद्रजीत चक्रवर्ती ,विभा कुमारी, उमेश ठाकुर, औरंगाबाद के अधिवक्ता महासचिव नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अंजलि कुमार सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, राणा सरोज सिंह, सुजीत कुमार सिंह, स्नेह लता, चन्द्रकान्ता, प्रभावती राय, निरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, आलीया, काली प्रसाद, अभिनन्दन मिश्रा, उदय नारायण, अनुराग कुमार, राकेश मुन्ना, मनोज सिंह, धर्मराज शर्मा, पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, योगेश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनील आशुतोष, मिथलेश कुमार सिंह, नृपेशवर सिंह देव, मनोज कुमार मिश्र, रंजन कुमार मिश्र, साकेत कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।