अंबा औरंगाबाद। शुक्रवार की सुबह अंबा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के बधार से एक युवक की शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी योगेंद्र मेहता के 17 वर्षीय पुत्र सुभाष मेहता के रूप में हुई है। मृतक के चाचा उपेंद्र मेहता ने बताया कि मृतक गुरुवार की रात्रि सात बजे घर से बाहर गया था परन्तु सुबह तक घर नहीं आया। शुक्रवार की सुबह वे अपने घर से उत्तर दिशा में लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर युवक की लाश को पेड़ से लटका देख चित्कार उठें। उनके रोने चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर अंबा थाना अध्यक्ष राहुल राज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उपेंद्र मेहता ने बताया कि मृतक को उसी के गमछे और मफलर के सहारे बेर के पेड़ से लटकाया गया था। उन्होंने किसी पर संदेह होने की बात नहीं कही परंतु हत्या की संभावना जताई है।