फुटपाथ विक्रेताओं को सीधे खाते में मिले पीएम स्वनिधि योजना की राशि : इरफान

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के राष्ट्रीय महासचिव इरफान अहमद फातमी ने केंद्र सरकार से पीएम स्वनिधि योजना की राशि सीधे फुटपाथ विक्रेताओं के खाते में भेजने की मांग की है। फोरम के नेता ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा है।

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से मिलते ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी।
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से मिलते ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम के महासचिव इरफान अहमद फातमी।

इरफान अहमद फातमी ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि केंद्र सरकार इस मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर फैसला लेगा। वे इस मामले को बैठक में उठाएंगे। इरफान ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार शहरी गरीबों के लिए कोरोना काल में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिससे फुटपाथ पर काम करने वाले गरीबों का कल्याण हो सके।

उन्होंने कहा कि बैंकों की मनमानी व बिचौलियों के कारण पीएम स्वनिधि योजना का लाभ फुटपाथ विक्रेताओं को नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसपर ध्यान देना चाहिए ताकि योजना का लाभ फुटपाथी दुकानदारों को मिल सके।