टेम्पो ने मारी बाइक में टक्कर, महिला व दो बच्चें घायल, एक बच्चें की हालत गभीर, रेफर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर रिसियप थाना क्षेत्र में रिसियप के पास शुक्रवार को टेम्पो द्वारा बाइक में जोरदार टक्कर मार दिये जाने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में रौशन कुमार(6वर्ष), अंशु कुमारी(8वर्ष) एवं दोनो बच्चों की मा गीता देवी शामिल है। घायलों में एक रौशन को सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि रफीगंज के तिनेरी गांव निवासी ललन यादव अपनी पत्नी और दो पुत्र-पुत्रियों के साथ बाइक से अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने कुटुम्बा थाना के लखना गांव जा रहे थे। जैसे ही वे रिसियप के पास पहुंचे कि सामने से तेज गति से आ रहे टेम्पो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार उनकी पत्नी और दोनो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद टेम्पो चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।