औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो )। औरंगाबाद जिले में 19 से 23 दिसम्बर तक आसमान साफ रहने के बावजूद तापमान में गिरावट आने से सर्दी और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा।
बारूण के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चौबे ने बताया कि अधिकतम तापमान 19 से 21 और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है l इस दौरान कुहासा गिरने की संभावना है लेकिन बारिश होने की संभावना नही है। इस समय 8 से 10 किलोमीटर की गति से पछुवा हवा चलने की संभावना है जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी होगी।
मौसम को देखते हुए किसान को सलाह है कि धान की फसल की कटाई जल्द कर ले और थ्रेसिंग कर भंडारण में भी जल्दी करे। अगली रब्बी गेंहू के फसल की बुआई जल्द से समाप्त करे। पशुओं को ठंड से बचाएं और पशुओं के रहने की जगह पर भी घेराबंदी करे जिससे पशुओ को ठंड से बचाया जा सके और सफाई करते रहे।